राष्ट्रीय
14-May-2025


वाराणसी,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार तिवारी की कार पर हुई फायरिंग की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है। यह घटना शिवपुर थाना क्षेत्र के शुद्धिपुर इलाके में घटी, जब कार रिपेयरिंग के लिए मैकेनिक के पास थी। हमले में मैकेनिक सोनू सोनकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, वह अब खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार कार की मरम्मत के दौरान मैकेनिक सोनू और उसके साथी अशोक व गणेश गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे थे। जब वे शुद्धिपुर पेट्रोल पंप के पास यू-टर्न ले रहे थे, एक सफेद कार, जिस पर भारत सरकार लिखा था, पास आकर रुकी। उस कार से दो युवक उतरे और गाली-गलौज के बाद बहस करने लगे। देखते ही देखते उनमें से एक ने गोली चला दी, जो सोनू के बाएं कंधे पर लगी। इसके बाद हमलावर फिर गिलट बाजार की ओर फरार हो गए। घायल की स्थिति मैकेनिक सोनू सोनकर को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि गोली कंधे को छूकर निकली है, जिससे उसकी जान को कोई बड़ा खतरा नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे। इस घटना ने वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस गाड़ी पर “भारत सरकार” लिखा था, उसका इस्तेमाल अपराधियों द्वारा किया जाना गंभीर सुरक्षा चूक की ओर इशारा करता है। हिदायत/ईएमएस 14मई25