14-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) भारत माता की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी का संदर्भ दें उन्हें आतंकियो की बहन बताते अपने भाषण में की गई विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विजय शाह जहां बुरी तरह फंस गए हैं वहीं पूर्व मंत्री और महू से वर्तमान भाजपा विधायक उषा ठाकुर पर भी उंगलियां उठनी शुरू हो गई है। क्योंकि जिस कार्यक्रम के मंच से विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में विवादित आपत्तिजनक टिप्पणी की वह कार्यक्रम उषा ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में ही आयोजित किया जा रहा था और कार्यक्रम के मंच पर उषा ठाकुर भी बैठी थी। यही नहीं जिस समय विजय शाह अपने भाषण में यह आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे उस दौरान उषा ठाकुर मुस्कुरा रही थी। जो कि विजयशाह के इस टिप्पणी वाले वायरल विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है जिसके चलते ही अब सोशल साइट्स पर उनके व्यवहार और चुप्पी पर टिप्पणियां शुरू हो गई है। बता दें कि उषा ठाकुर पूर्व में इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन से और महू से भी पहले विधायक रह चुकी है और उनकी छबि भी राष्ट्रवादी होकर हिन्दू शेरनी की ही है। उन्होंने पहलगाम के आतंकी हमलावरों को नरपिशाच की संज्ञा अपने बयान में दी थी। वे हर मुद्दे पर अपनी मुखरता के लिए विख्यात है और कई बार इसके चलते विवादित भी रही है। परन्तु इस मुद्दे पर उनका कोई बयान नहीं आना उन्हें भी कटघरे में खड़ा करता है। हालांकि विजय शाह को तो उनकी टिप्पणी के बाद उठे चौतरफा विरोध के चलते पार्टी के उच्च पदाधिकारियों ने आनन-फानन में तलब कर लिया था और उसके बाद उन्होंने अपनी इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी लेकिन उनका माफी मांगने का अंदाज भी दंभ भरा रहने के चलते उनका विरोध और बढ़ गया वहीं जबलपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए चार घंटे में मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए। परन्तु बावजूद इसके पूर्व मंत्री और विधायक उषा ठाकुर की चुप्पी सबको खल रही है। बता दें कि इसके पहले इल्तिजा मुफ्ती के बयान पर टिप्पणी करते पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि हर हिन्दू अपने घर में एक डंडा, दो तलवार और एक बंदूक रखें, हर हिन्दू सुनिश्चित करें अपने परिवार और मोहल्ले की सुरक्षा उन्होंने कहा था इल्तिजा मुफ्ती न हिंदुत्व के बारे में जानती हैं न श्री राम को जानती हैं. उनका दिल दिमाग बीमार है। वहीं भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उषा ठाकुर ने पूरे विश्व को भगवा करने का फार्मूला बताते कहा था कि वर्तमान में बढ़ रहे खतरों को देखते हुए हर घर में लाइसेंसी शस्त्र-अस्त्र और शास्त्र को रखा जाना चाहिए। इसके अलावा चुनाव के दौरान हासलपुर गांव में आयोजित एक सभा में उषा ठाकुर ने अजीबोगरीब बयान देते कहा था पैसे, शराब और गिफ्ट के बदले अपना वोट देने वाले लोग ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे। वहीं इन्दौर के एयरपोर्ट रोड स्थित एक टाउनशिप में विवादित मकानों को लेकर और लिकर सिंडिकेट में उनके समर्थकों के सम्पर्क को लेकर भी वह सुर्खियों में रही थी । यही नहीं उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकियों को नरपिशाच बताते अपने बयान में कहा था कि आतंकवादियों का धर्म सिर्फ आतंक फैलाना होता है. हमारी केंद्र सरकार उनको सबक सिखाने के लिए सक्षम है. धर्म पूछ कर जिस तरह से वहां गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया गया है, वह निंदनीय कृत्य है, इस देश के स्वर्ग को बर्बाद करने का ऐसे नर पिशाचों को कोई अधिकार नहीं बनता है, निश्चित तौर पर शीर्ष नेतृत्व इन्हें अब छोड़ेगा नहीं। परन्तु विजय शाह की इस विवादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर उषा ठाकुर के एकदम चुप रहने के चलते उंगलियां उन पर भी उठ रही है। आनन्द पुरोहित/ 14 मई 2025