वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वाराणसी पुलिस नें बड़ी सफलता हाशिल की है। “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित शातिर अभियुक्त शनि धरिकार पुत्र दूधनाथ धरिकार निवासी ग्राम रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी को जलालीपट्टी तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 0.315 बोर, 01 अदद खोखा व 02 अदद जिन्दा कारतूस कारतूस 0.315 बोर, तथा चोरी का पीली धातु का गले का हार 10.510 ग्राम एवं सफेद धातु का गला हुआ माल 295.41 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मण्डुवाडीह में विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि 3/4 मई, 2025 की रात्रि में इसने अपने मित्र के साथ नाथुपुर में स्थित बन्द मकान में ताला तोड़कर घर के अन्दर से चोरी किया था, जिसमें चांदी व सोने के आभूषण व कुछ कैश भी चुरा लिया था, जो मुठभेड़ के दौरान मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। अपनी सुरक्षा व पकड़े जाने के भय से एवं बचने के लिये वह अपने पास यह देशी तमंचा रखता था। इसने अपने 02 मित्रों के साथ मिलकर शहर में जगह-जगह मोटरसाइकिल से घूमते थे तथा जिस मकान का ताला बन्द होता था उसे निशाना बना लेते थे। जब रात का समय होता था तब एकांत देखकर घर का ताला तोड़कर अन्दर चले जाते थे तथा घर में रखा सोना-चांदी व अन्य आभूषण तथा कैश की चोरी कर लेते थे,चोरी किये सामान को राह चलते व्यक्तियों को औने-पौने दाम में बेचकर पैसे को आपस में बाट लेते थे। डॉ नरसिंह राम / ईएमएस / 14 मई, 2025