14-May-2025


- जल गंगा संवर्धन अभियान सिपरी साफ्टवेयर बना मददगार, निर्माणाधीन खेत तालाबों से निकला पानी -जिले में 1254 खेत तालाबों का निर्माण कार्य शुरू, किसानों को सिंचाई में होगा लाभ पन्ना (ईएमएस) । प्रदेश में पानी को इक_ा करने और पुराने जल स्त्रोतों को नया जीवन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ 10 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत रोजगार गारण्टी योजना से खेत तालाबों का निर्माण प्रदेश के साथ पन्ना जिले में प्रारंभ किया गया है। खेत तालाबों के निर्माण कार्य में राज्य रोजगार गारंटी परिषद द्वारा तैयार किया गया सिपरी साफ्टवेयर मददगार बना है। साफ्टवेयर के माध्यम से स्थल चयन करने में आसानी हुई है और नतीजे इस रूप में उत्साह जनक सामने आ रहे है कि गर्मी के समय भी बड़ी संख्या में जो खेत तालाब बनाये जा रहे है उनमें पानी निकल रहा है। बारिश होने पर खेत तालाबों में वर्षा का जल पर्याप्त रूप से भंडारित होने पर किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। उन्नत तकनीकी से पानी की खोज- पंचायत प्रशासन के अनुसार खेत तालाब के निर्माण में मध्य प्रदेश रोजगार गारण्टी परिषद द्वारा तैयार किया गया सिपरी साफ्टवेयर मददगार साबित हो रहा है। साफ्वेयर के माध्यम से स्थल चयन करने में आसानी हुई है। साफ्टवेयर एक उन्नत तकनीक का साफ्वेयर है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से जियोमार्कोलाजी और हाइड्रोलाजी जैसी आधुनिक तकनीक का उपयोग करके संरचनाओ का सही स्थान तय किया जा सकता है। इस साफ्वेयर के जरिये स्थल की जिओ टैगिंग के साथ साइड की आवश्यक खसरा नंबर तथा अन्य जानकारी दर्ज की जाती है और साफ्टवेयर में दर्ज जानकारियों का विशलेषण कर साइड कार्य के लिए उपयोगी है कि नही इसके नतीजे देता है और जिसके बाद कार्य की स्वीकृति जारी की जाती है। 1329 खेत तालाब निर्माण का लक्ष्य - जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले में मनरेगा से खेत तालाब कूप रिचार्ज पिट अमृत सरोवर सहित अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं। पन्ना जिले में वर्ष 2025 में रिकार्ड संख्या में 1329 खेत तालाबों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके विरूद्ध 1254 खेत तालाबों के कार्यों की स्वीकृति जारी होने के बाद खेत तालाबों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी तरह 1990 कूप रिचार्ज पिट का निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 1610 कार्यो की स्वीकृति जारी होने के पश्चात 837 कूप रिचार्ज पिटों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। सीईओ कर रहे हैं निगरानी- जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों की निगरानी जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी के नेतृत्व में सतत रूप से की जा रही है जिससे कार्यों में तेजी के साथ प्रगति हो रही है और पन्ना जिला जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों में प्रदेश के अग्रणीय शामिल है। पन्ना जिले में सिंचाई की सुविधा कम होने से किसानों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। खेत तालाब के बन जाने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। यहां तक कि वह किसान जो मछली पालन के माध्यम से अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं, वह मछली पालन भी कर सकेगें। ईएमएस/14मई2025