क्षेत्रीय
14-May-2025


जन अभियान परिषद और ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया तालाब गहरीकरण कार्य नर्मदापुरम (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था मां नर्मदा ग्राम विकास समिति बनखेड़ी एवं ग्राम पंचायत वाचा वानी के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम वाचा वानी के तालाब में गहरीकरण हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस श्रमदान कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के सदस्य, जन अभियान परिषद के परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी छात्र एवं नवांकुर संस्था के सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मानव श्रृंखला बनाकर की गई तथा उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। शपथ परामर्शदाता धर्मेंद्र शर्मा द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश सोलंकी ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व एवं इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मां नर्मदा ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद मेहर, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि संतोष पटैल, सचिव ओमप्रकाश स्वामी, सह सचिव प्रेमनारायण पटैल, परामर्शदाता मकरन सिंह कुशवाहा एवं रीतेश कुशवाहा सहित ग्राम के प्रमुख नागरिक रेवाराम पटैल, भानु बड़कुर, संदीप बाथरे, नीलेश अहिरवार, परसराम अहिरवार और गणेश अहिरवार उपस्थित रहे। जनसहभागिता के माध्यम से जल संरक्षण की इस प्रेरणादायक पहल ने ग्रामवासियों को जल के महत्व को समझने और संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। ईएमएस/राजीव अग्रवाल2 14 मई 2025