ग्वालियर ( ईएमएस ) । देश एवं भारतीय सेना के सम्मान में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ द्वारा कल 15 मई को निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर बुधवार को शहरभर में बैठकों का दौर चलता रहा। इन बैठकों में तय हुआ कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए शहरवासियों ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है। ऐसे में सेना की हौसलाअफजाई के लिए ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ द्वारा 15 मई शाम 4 बजे फ्लैग प्वांइट, कटोराताल से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। बैठकों में तय हुआ कि भारतीय सेना ने जिस शौर्य, पराक्रम और वीरता का परिचय दिया, वह पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति, एकजुटता और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बनकर शहरवासियों के लिए प्रेरणा बनेगी। ग्वालियर वासी भारतीय सेना के साथ हैं। हमारी सेना ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर बदला लिया। कार्रवाई के दौरान भारत ने ध्यान रखा कि आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचे। ऐसे में हमारा का फर्ज है कि हम तैयार रहें। सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का इरादा भारत को तबाह करने का है। नागरिकों को चाहिए कि आने वाले हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार रहें। बैठकों में तय हुआ कि कल 15 मई को निकलने वाली तिरंगा यात्रा में सभी सामाजिक संगठन, व्यवसायिक संस्थाएं, चिकित्सगण, व्यापारीगण, चेंबर आॅफ कॉमर्स, कैट, जेसीआई, भारत विकास परिषद, लांयस क्लब जैसी संस्थाओं के ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इन सबका हमें ध्यान रखना है। इसके लिए हम सभी को आज से प्राण पण से जुटना है जिससे तिरंगा यात्रा को सफल बनाया जा सके।