ग्वालियर ( ईएमएस ) थाना हजीरा क्षेत्रातंर्गत स्थित यार्ड से एलिवेटेड रोड का सरिया चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर्ज चोरी का सरिया बरामद किया है | घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 12.05.2025 को फरियादी पटेल पार्थ निवासी शांति निकेतन सोसायटी चांसमना हाईवे रोड पाटन गुजरात ने थाना हजीरा में रिपोर्ट लेख कराई कि वह मंगलम विल्डिकान प्रायवेड लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। हमारी कंपनी जलालपुर से फूलबाग तक एलीवेटिड रोड बनाने का काम कर रही है जिसके लिए कंपनी का लोहे का सरिया ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने मुरैना रोड ओम शुभ लाभ तेल मील के पीछे बने यार्ड में रखा था। दिनांक 12.05.2025 की सुबह कंपनी के सुपरवाइजर राजेश शर्मा द्वारा मुझे फोन पर सूचना दी गई कि यार्ड में से सरिया चोरी हो गया है। जब मैं सिक्योरिटी आफिसर धर्मेन्द्र तोमर को लेकर बने यार्ड पर पहुँचा तो देखा कि उक्त सरिया में से करीवन 20 से 22 क्विंटल सरिया कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में अप0क्र0- 181/25 धारा 331(4),305(क) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री कृष्ण लालचंदानी,भापुसे को थाना हजीरा पुलिस की टीम बनाकर शीध्र उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुषल मार्गदर्षन में थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक षिवमंगल सिंह सेंगर द्वारा थाना बल की एक टीम को उक्त चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम को दिनांक 13.05.2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मंगलम बिल्डकॉम कम्पनी का चोरी गया सरिया टाटा आयषर गाड़ी में भरकर बैचने के लिये यादव धर्मकांटा होकर डीडी नगर तरफ ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम को यादव धर्मकांटा पर एक आयषर गाडी पुल के ऊपर जाती हुई दिखायी दी, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त गाड़ी को रूकवाया गया। गाड़ी के अंदर पुलिस टीम को ड्रायवर के साथ एक व्यक्ति केबिन में बैठा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा गाड़ी के ड्रायवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ बैठे व्यक्ति ने यह गाड़ी किराये पर ली है एवं गाड़ी में सरिया भरवाकर बेचने के लिये ले जा रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा साथ बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को महाराजसिंह का पुरा मौजा खिरावली थाना नूराबाद जिला मुरैना का रहने वाला बताया। उक्त व्यक्ति से गाडी मे भरे लोहे के सरिये के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर दिनांक 11.05.2025 को ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने शुभलाभ तेल मिल के पीछे बने यार्ड से चोरी करना बताया और जिसे आज एमपी 07 जीए 1464 टाटा आयषर गाडी से बैचने के लिये जा रहा था। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आयषर गाडी को मय सरिया के विधिवत जप्त किया गया तथा उक्त आरोपी को थाना हजीरा के अपराध सदर में गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाष की गई तो सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण का एक आरोपी ट्रिपल आईटीएम कालेज के सामने बने यार्ड पर आया हुआ है। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को यार्ड से हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ में स्वयं को पडावली जिला मुरैना का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों आरोपियों से उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बरामद मशरूका: चोरी के सरिया से भरा टाटा आयषर गाडी क्र0-एमपी 07 जीए 1464 को किया जप्त। सराहनीय भूमिका: थाना प्रभारी हजीरा निरीक्षक षिवमंगल सिंह सेंगर, प्र.आर0 अनिल गुप्ता, आर0 करन चौरसिया, अखिलेष छारी की सराहनीय भूमिका रही।
processing please wait...