बाराबंकी, (ईएमएस) जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रोड सेफ्टी प्लान बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुई दुघर्टनाओं की समीक्षा करके उनकी पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाए। दुर्घटना बाहुल्य इलाकों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हाकिंत करते हुए उन स्थानों पर संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय किए जाए। पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों को अमल में लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि असेनी मोड़ और दारापुर कट दुर्घटना बाहुल्य है। इन दोनों स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है पर अभी विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है। इसलिये विद्युत विभाग जल्द से जल्द कनेक्शन करके स्ट्रीट लाइटों को चालू कर करवाये। लक्षबरबजहा मोड़ पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। केवाडी मोड़ से सफेदाबाद तक बहुत सी दुर्घटनाएं हो चुकी है इसलिये यहाँ पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एनएचआई के अधिकारी आवश्यक कार्यवाही संपादित करें। रसौली में भी आवश्यक कार्यवाही की जाए जिससे दुघर्टनाओं को रोका जा सके। जिले के दुर्घटना बाहुल्य स्थानों असेनी मोड़, दारापुर मोड़, सफेदाबाद, रसौली मोड़, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, लक्षबर बजहा मोड़, प्रतापगंज मोड़, बभौरा मोड़, आदि स्थानों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों पर दुर्घटनाओं के रोकने के विशेष प्रयास किये जायें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी। तेजगति वाहनों का किया जाए चालान जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रकों और परिवहन विभाग की बसों व अन्य चारपहिया वाहनों की गति को नियंत्रित करने के प्रयास किये जायें। तेजगति वाहनों का चालान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गतवर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास किये जाए। सड़क पटरियों से अवैध अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश जिलाधिकारी ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क पटरियों पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले होंगे सम्मानित जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में घायलों के विषय में सूचना देने वाले या अस्पताल ले जाने वालों को परिवहन विभाग सम्मानित करे। जिससे लोग प्रेरित हो सके और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचा सके जिससे घायलों की जान बचाई जा सके। बैठक में उपजिलाधिकारी नवाबगंज श्री आनन्द कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका नवाबगंज श्री संजय शुक्ला, एआरटीओ श्रीमती अंकिता शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी श्री कुलदीप दिनकर, टीआई श्री राम यतन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षण श्री ओपी त्रिपाठी, जीजीआईसी बाराबंकी से डॉ पूनम सिंह, जीजीआईसी देवा प्रिंसिपल डॉ सुविद्या वत्स सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।शमीम अंसारी (ईएमएस)बाराबंकी 18 जुलाई। 2025