:: बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा 80 डॉक्टर्स के सहयोग से पहली बार आयोजित किया जा रहा है शिविर :: इन्दौर (ईएमएस)। बाबाश्री पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा शिवोदया वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से रविवार, 18 मई को सुबह 8.30 बजे से निशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन छोटा बांगड़दा, एयरपोर्ट रोड स्थित बाबाश्री गार्डन पर किया जाएगा। शिविर में अरविंदो हास्पिटल के 80 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच आधुनिक उपकरणों की मदद से की जाएगी। ट्रस्ट के प्रमुख जगदीश गोयल एवं सोसायटी की प्रमुख भावना अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में इस शिविर में आने वाले जरूरतमंद मरीजों की शुगर एवं ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि की निशुल्क जांच के साथ ही मोतियाबिंद आपरेशन के लिए मरीजों का चयन भी किया जाएगा और महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर आदि की निशुल्क जांच भी होगी। शिविर में दंत रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नेत्र रोग, चर्मरोग, ईएनटी एवं जनरल फिजीशियन विशेषज्ञ भी अपनी सेवाएं देंगे। मरीजों से अपना आधार कार्ड एवं पुरानी जांच रिपोर्ट भी साथ लाने का आग्रह किया गया है। शिविर में संस्था अग्र मिलन, अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप, अग्रवाल समाज कालानी नगर, अग्र चेतना महिला मंडल परदेशीपुरा, संस्था अग्र लक्ष्मी सेवाकुंज, महाराजा युवा संगठन, अग्रवाल समाज सोशल ग्रुप,मल्हारगंज युवा संगठन पश्चिम क्षेत्र, दादी संगठन एवं अग्रवाल महासंघ विजयनगर की भी सहभागिता रहेगी, जिन्हें विभिन्न व्यवस्थाओं का प्रभार दिया गया है। इस क्षेत्र में पहली बार इतने वृहद स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यह निशुल्क चिकित्सा एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र के लोगों को विभिन्न माध्यमों से आमंत्रण दिया जा रहा है। उमेश/पीएम/14 मई 2025