अहमदाबाद (ईएमएस)| किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए 8,682 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है| विभिन्न एपीएमसी में ग्रीष्मकालीन मूंग का वर्तमान बाजार मूल्य प्रति क्विंटल रु. 6772 चल रहा है| कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान को मूंग के कम दाम के कारण आर्थिक नुकसान न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद करने का निर्णय लिया है। ग्रीष्मकालीन मूंग के समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए कल 15 मई 2025 से आगामी 25 मई 2025 तक प्रदेश के किसानों को ग्राम स्तर पर ई-ग्राम केन्द्रों पर वी.सी.ई. के माध्यम से नैफेड के ई-समृद्धि पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा। इस पंजीकरण के लिए किसानों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से पर्याप्त मात्रा में ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीद करेगी और इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी अग्रिम योजनाएं बना ली गई हैं। सतीश/14 मई