अमरेली (ईएमएस)| जिले के राजूला में भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर जीएसआरटीसी की बस, स्वीफ्ट कार और मोटर साइकिल के बीच भीषण दुर्घटना हुई है| हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| जानकारी के मुताबिक अमरेली जिले के राजूला में हिंडोरणा रोड पर मीरा दातार के निकट जाफराबाद रूट की जीएसआरटीसी की बस, स्वीफ्ट कार और मोटर साइकिल के बीच दुर्घटना हो गई| इस हादसे में स्वीफ्ट कार के चीथड़े उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई| बताया जाता है कि कार में सवार तीनों लोग पादरा के निवासी थे जो दीव से लौट रहे थे| रोंग साइड में चल रही स्वीफ्ट कार उछलकर जीएसआरटीसी बस के सामने आई गई| जिसकी वजह से यह हादसा हुआ| जिसके बाद पीछे से आई मोटर साइकिल जीएसआरटीसी बस के पीछे घुस गई| बाइक सवार भी इस घटना में घायल हुआ है| जानकारी मिलते ही राजूला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| सतीश/14 मई