-भोपाल में रिश्वतखोर पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार -सीमांकन के लिए किसान से मांगे थे 36 हजार रुपए भोपाल (ईएमएस)। भोपाल में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हुजूर तहसील के पटवारी हलका नंबर 40 में पदस्थ पटवारी सुप्रिया जैन को किसान से जमीन के सीमांकन के बदले प्रति एकड़ 2000 रुपए की रिश्वत मांगते पकड़ा गया। किसान मोहम्मद असलम, निवासी ग्राम मुबारकपुर, ने अपनी 18 एकड़ जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन किया था। पटवारी ने इसके बदले 36 हजार रुपए की मांग की थी। किसान असलम ने पटवारी की रिश्वतखोरी की शिकायत लोकायुक्त एसपी दुर्गेश कुमार राठौर से की। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 14 मई को लालघाटी स्थित हिमांशु टावर की पार्किंग में पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप कर लिया। लोकायुक्त टीम ने सुप्रिया जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, उप निरीक्षक मोनिका पांडे, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह, मनोज मांझी और अमित विश्वकर्मा शामिल थे।