*भवन स्वामियों द्वारा भी स्वयं हटाया जा रहा चिह्नित भाग* उज्जैन (ईएमएस)। मार्ग चौड़ीकरण के क्रम में बुधवार को नगर निगम द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में कोयला फाटक से निजातपुरा, इंद्रप्रस्थ टॉवर तक एवं बियाबानी चौराहे से लेकर तेलीवाड़ा तक चौड़ीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बुधवार से आरंभ की गई कार्यवाही अन्तर्गत निगम अमले द्वारा कोयला फाटक से निजातपुरा आनंद भवन तक सड़क के दोनो और की शासकीय दिवार को तोड़ने का कार्य किया गया इसके साथ ही कोयला फाटक से इंद्रप्रस्थ टावर तक नागरिकों से स्वयं भवनों के चिन्ह भाग को तोड़े जाने की मुदानी करवाई जा रही है जिससे नागरिकों को असुविधा ना हो तथा चौड़ीकरण का कार्य तीव्रगति से किया जा सके। इसी के साथ बियाबानी चौराहे से लेकर तेलीवाड़ा चौड़ीकरण मार्ग पर नगर निगम द्वारा मुनादी भी करवाई गई जिसके क्रम में भवन स्वामियों द्वारा स्वयं चौड़ीकरण अंतर्गत चिन्हित किए गए मार्किंग अनुसार मकानों को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष मती कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा चौडीकरण मार्ग में प्रभावित होने वाले नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे निगम द्वारा लगाए गए निशान अनुसार अपने भवन के प्रभावित होने वाले भाग को स्वयं हटाना आरंभ कर दें जिससे की चौड़ीकरण की कार्यवाही को सुगमता पूर्वक समय पर पूर्ण किया जा सके। उल्लेखनिय होगा कि नागरिकों की सुविधाओं एवं आगामी सिहंस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए मा. मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार सुलभ परिवहन हेतु शहर में विभिन्न मार्गो का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत बुधवार से निगम द्वारा कोयला फाटक से छत्रीचौक तक तथा बियाबानी चौराहे से छोटी रपट तक चौड़ीकरण का कार्य आरंभ किया जा रहा है जिसके प्रथम चरण में बियाबानी से तेलीवाड़ा तक तथा कोयला फाटक चौराहे से इंद्रप्रस्थ टॉवर तक के भवन स्वामियों को चिन्हित किये गए भाग तक भवनों को स्वयं तोड़ने हेतु सूचना पत्र जारी किये गए है। अन्यथा की अस्थिति में निगम द्वारा भवनों को तोड़े जाने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी राकेश वास्कले, कार्यपालन यंत्री साहिल मेदावाला, उपयंत्री राजेंद्र रावत, मुकुल मेश्राम, मती श्वेता सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 14 मई 2025