* कुछ ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय एवं कोच संरचना में परिवर्तन अहमदाबाद (ईएमएस)| पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं ट्रेनों की समयबद्धता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस और गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन समय एवं कोच संरचना में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:- ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन 1. ट्रेन संख्या 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस 15 मई 2025 से साबरमती के स्थान पर गांधीनगर कैपिटल से (10.05 बजे) प्रस्थान करेगी। 2. ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस 14 मई 2025 से साबरमती के स्थान पर गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर (15.05 बजे) टर्मिनेट (समाप्त) होगी। 3. ट्रेन संख्या 19223 गांधीनगर कैपिटल-जम्मू तवी एक्सप्रेस 15 मई 2025 से गांधीनगर कैपिटल के स्थान पर साबरमती से (10:25 बजे) प्रस्थान करेगी तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 10.53/10.58 बजे रहेगा। इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। 4. ट्रेन संख्या 19224 जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 14 मई 2025 से गांधीनगर कैपिटल के स्थान पर साबरमती स्टेशन पर (14.05 बजे) टर्मिनेट (समाप्त) होगी। इस ट्रेन का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 13:08/13:10 बजे रहेगा। इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन 1. ट्रेन संख्या 19119 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल एक्सप्रेस 15 मई 2025 से गांधीनगर कैपिटल से 10.30 बजे के स्थान पर 10.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा चांदलोडिया B स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 10.50/10.52 बजे रहेगा। इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। 2. ट्रेन संख्या 19107 भावनगर-MCTM उधमपुर एक्सप्रेस का 15 मई 2025 से गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 10.05/10.10 बजे रहेगा। इस ट्रेन का अन्य स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। कोच संरचना में परिवर्तन · ट्रेन संख्या 22957/22958 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस 15 मई 2025 से गांधीनगर कैपिटल से एवं 14 मई 2025 से वेरावल से एसी 2-टियर के दो कोच, एसी 3-टियर के 5 कोच, स्लीपर श्रेणी के 8 कोच, सामान्य श्रेणी के 4 कोच और 2 कोच SLRD के साथ संचालित होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/14 मई