राष्ट्रीय
14-May-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| अमित शाह 17 और 18 मई को गुजरात में रहेंगे और इस दौरान वे अहमदाबाद और गांधीनगर में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में अहमदाबाद नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अमित शाह अहमदाबाद में 117 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पल्लव ब्रिज का उद्घाटन करेंगे| इसके अतिरिक्त, वह चांदलोडिया वार्ड में गजराज जल वितरण स्टेशन के विस्तारीकरण का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण 14.71 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। गुजरात दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के जोधपुर वार्ड में 9.14 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन जल वितरण स्टेशन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। आरटीओ सर्किल पर 1.5 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पिंक शौचालय का उद्घाटन, रेलवे और फ्लाईओवर के नीचे अप्रयुक्त क्षेत्रों को खेल गतिविधियों के लिए 37.63 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे| इसके अलावा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर के चिमनभाई पटेल रेलवे ब्रिज के समानांतर तीन लेन के नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण और सुभाष ब्रिज की ओर 237.32 करोड़ रुपये की लागत से एक विंग के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। साथ ही सरखेज वार्ड में 5.36 करोड़ रुपए की लागत से रैन बसेरा निर्माण, सरखेज वार्ड में 10.29 करोड़ रुपए की लागत से स्कूल निर्माण तथा चांदलोडिया वार्ड में 8.03 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक स्कूल निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे| सतीश/14 मई