कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे ने की। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, जिला शाखा कोरबा सहित पंजीकृत संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं, मांगों व सुझावों पर चर्चा की गई। एडीएम श्री बंजारे ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों और अधिकारियों के हितों की रक्षा शासन की प्राथमिकता है और सभी मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संगठनों से सहयोगात्मक संवाद बनाए रखने अपील की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ। 14 मई / मित्तल