मीरजापुर (ईएमएस)। मा विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले श्रद्धालुओ को सुखद एवं सुगम दर्शन व अन्य जनपयोग सुविधाएं प्रदान करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश विन्ध्य धाम तीर्थ विकास परिषद के द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्र व जनपद के अन्य धार्मिक पर्यटन स्थलो पर कराए जाने वाले परियोजनाओ के प्रगति की जानकारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओ सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओ एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो कार्य शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त बजट अवमुक्त कर दिया गया है ऐसे परियोजनाओ पर तत्काल टेण्डर की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल गंगा के किनारे एवं चुनार गंगा के किनारे बालू घाट पर घाटो के निर्माण, स्वीकृत कार्यो पर वर्षा के पूर्व कार्य प्रारम्भ करते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर तक जाने वालो मार्गो के सुन्दरीकरण कार्य, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर की गलियों में फसाड, ट्रीटमेंट निर्माण कार्य, विन्ध्याचल मन्दिर के पहुंच मार्गो एवं मन्दिर परिधि लाइनो के भूमिगत विद्युतीकरण कार्य, सेफ हाउस एवं परकोटा, सहलग्न सुरक्षा संरचना निर्माण कार्य, मां विन्ध्यवासिनी देवी व तीर्थ से जुड़े पौराणिक कथानक इत्यादि आदि आर्ट वर्क, विन्ध्य विकास परिषद का कार्यालय, अष्टभुजा के पास स्थित मोतिया तालाब का जीर्णोद्धार व सुन्दरीकरण, विन्ध्याचल स्थित दीवान घाट पर शौचालय एवं सांस्कृतिक संध्या व आरती मंच के निर्माण कार्य, तहसील सदर के ग्राम नेगुरा स्थित पौराणिक एवं ऐतिहासिक शंकर जी के मन्दिर के पर्यटन विकास कार्य, विन्ध्याचल में 11 शौचालय के निर्माण कार्य, जनपद मीरजापुर के चिन्दलिख गहरवार में हनुमान मन्दिर के सुन्दरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, अष्टभुजा, कालीखोह रोपवे पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओ के कार्य, नारायणपुर में बैकुण्ठ महादेव स्थल के पर्यटन विकास कार्य, ग्राम भिलगौर स्थित प्राचीन शिवाला का पर्यटन विकास कार्य, चुनार में गंगा नदी तट पर बालू घाट पर पक्का स्नान घाट निर्माण कार्य, हलिया के ग्राम महुगढ़ में कोटा घाट के पास कोटार नाथ मन्दिर का पर्यटन विकास कार्य, मीरजापुर के विकास खण्ड जमालपुर में ग्राम देरवा में स्थित प्रसिद्ध दुलारो माता मन्दिर पर पर्यटन विकास कार्य, विन्ध्यवासिनी धाम के उत्तर दिशा में गंगा नदी के पक्का घाट व मोतिया झील के मध्य दाहिने किनारे पर पक्का स्नान घाट एवं पाथवे निर्माण, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन से पुराने वी0आई0पी0 मार्ग के 40 फीट चैड़ीकरण का कार्य, विन्ध्यधाम स्थित मां की पैड़ी का निर्माण कार्य, विभिन्न पर्यटन स्थलो पर साइनेज का कार्य, मीरजापुर में स्थित पर्यटन कार्यालय का उच्चीकरण एवं आवासो के अनुरक्षण का कार्य, विकास खण्ड मझवां के ग्राम गड़ौली में गंगा के तट पर स्थित शिव मन्दिर, शिव प्रतिमा, गौशाला, आयूर्वेद एवं योग केन्द्र तथा वृद्धाश्रम का बाउंड्रीवाल कार्य, विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर में घाटो फ्लोटिंग, जेड0ई0 व प्लेटफार्म निर्माण कार्यो सहित अन्य निर्माण कार्यो की समीक्षा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से बिन्दुवार की गई। बैठक में नोडल अधिकारी पर्यटन शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर को जाने वाले प्रमुख मार्गो के किनारे यथा-रेलवे स्टेशन से ओल्ड वी0आई0पी0 मार्ग पर मल्टी लेवल पार्किंग स्थल, पुराने वी0आइ0पी0 मार्ग पर, पटेंगरा नाला के पास पार्किंग हेलीपोर्ट, ग्राम शिवपुर स्थित रामगया घाट के पास पार्किंग स्थल, गोपालपुर टोल प्लाजा अष्टभुजा मन्दिर के पास पार्किंग स्थल पर, कंतित मार्ग पर काशी नरेश टैक्सी स्टैण्ड पार्किंग स्थल, पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर सुलभ शौचालय से गंगा घाट तक जाने वाले मार्ग, शमशान घाट विन्ध्याचल बनारस बस स्टैण्ड होते हुए गंगा घाट को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया जा चुका हैं। इसी प्रकार बंधवा महावीर के पास पार्किंग स्थल, बिड़ला गेस्ट हाउस के पास मल्टी लेवल पार्किंग स्थल, रेलवे स्टेशन के सामने बलरामपुर हाउस की भूमि पर पाक्रिंग, रेलवे स्टेशन से बावली चैराहा जाने वाले मार्ग पर पूरब की ओर तीर्थ यात्री सुविधा केन्द्र का निर्माण, कंतित स्थित शमशान घाट के सामने पार्किंग, लाल साहब अहाता के पास पार्किंग, विन्ध्याचल ओल्ड वी0आई0पी0, सुलभ शौचालय के पास पार्किंग का प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया हैं। इसके अतिरिक्त विन्ध्य कारीडोर का रखरखाव एवं साफ सफाई के दृष्टिगत हाउस कीपिंग एवं सुविधा प्रबंधक एजेसी की नियुक्ति के अलावा श्रद्धालुओ के सुविधा के दृष्टिगत विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, कालीखोह मन्दिर के सुन्दरीकरण, तीनो मन्दिरो के परिक्रमा पथ तथा उस पर अवस्थापना सुविधाओ को विकास कार्य के भी प्रस्ताव को प्रेषित किया जा चुका हैं। उन्होंनेे प्रस्तावित कार्यो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विन्ध्याचल परिक्षेत्र में तारा मन्दिर व गंगा नदी केे मध्य वृहद योग साधना केन्द्र के निर्माण, अष्टभुजा पहाड़ी के ऊपर वन विभाग की खाली भूमि को मात्र शक्ति वन उपवन के रूप में विकसित किया जाना, राम गया घाट तथा राम गया घाट पर स्थित श्री राम चरण पादुका स्थल के विकास एवं सुन्दरीकरण का कार्य, बरतर तिराहा स्थित राही गेस्ट हाउस के पुनरोद्धार तथा विकास कार्य, कचहरी घाट के विकास कार्य, कछंवा स्थित राम बरैनी में घाट के विकास कार्य, पुराने बरिया घाट से नए बरिया घाट तक पाथवे निर्माण कार्य नवीन प्रस्तावित कार्यो र विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मोतिया तालाब के बगल स्थित दो तालाबो का भी सुन्दरीकरण व सुद्धीकरण के प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किए जाए। बैठक में मा0 सांसद व मा0 विधायकगण के द्वारा भी धार्मिक पर्यटन विकास के दृष्टिगत प्रस्तावित नवीन कार्यो पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में डिप्टी कलक्टर शक्ति प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, एस0डी0ओ0 वन विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युुत, लोक निर्माण विभाग, प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एण्ड0डी0एस0, यू0पी0सी0एल0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन ईएमएस / 14 मई 2025