मीरजापुर (ईएमएस)। कोषागारों की समीक्षा बैठक मे वित्त मंत्री उ०प्र० शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त पेंशनर संगठनों के पदाधिकारियों के साथ 14.05.2025 में मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित किया गया, ऐसे पेंशनर जो कोषागार मीरजापुर से पेंशन प्राप्त कर रहे है. उनकी मृत्यु के पश्चात् उनके वारिसों द्वारा ससमय कोषागार में सूचना प्राप्त नहीं कराने के कारण अधिक भुगतान की स्थिति बन जाती है. इस दशा में संगठनों के पदाधिकारियो के माध्यम से कोशागार में मृत्यु की सूचना प्राप्त कराये जाने हेतु चर्चा किया गया, साथ ही बैठक में तीन वर्ष से कम अनुगतानित पेंशन प्रकरण जो जीवन प्रमाण पत्र के अभाव में लंबित है. पर भी विचार विमर्श किया गया। पेंशनर संगठनों के माध्यम से यह अपेक्षा की गयी की पेंशन बैंक खाता से नियमित आहरण, ससमय मृत्यु की सूचना तथा ससमय जीवन प्रमाण पत्र आनलाइन आफलाइन दिये जाने हेतु ग्रमीण स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये, साथ ही उ०० पेंशनर्स कल्याण संस्था शाखा जनपद मीरजापुर के संगठन के द्वारा मुख्य कोषाधिकारी मीरजापुर तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया, जिसने श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, आयक्ष, डॉ० डी०एल० श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री महानन्द चौधरी, जिला मंत्री आदि उपस्थित रहें । शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन ईएमएस / 14 मई 2025