फिरोजाबाद (ईएमएस) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस अब अब ग्रामीणों की भी मदद लेगी। इसके लिए पुलिस की तरफ से ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन कर दिया गया है। यह ग्राम सुरक्षा समितियां न केबल रात्रि में गश्त करेंगी बल्कि सीसीटीवी कैमरा की स्थापना के लिए जन जागरूकता भी पैदा करेंगीं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को दी जाएगी। वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, पार्षद, चौकीदार और शिक्षित लाइसेंस धारी युवक इसके मेंबर होंगे। एसपी शहर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अपराध नियंत्रण पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनपद में ग्राम सुरक्षा समितियों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया है। इन समितियों को ग्रामीण इलाकों के अलावा शहरी इलाकों में वार्ड स्तर पर एक्टिव किया गया है। इन समितियों में ग्राम प्रधान,पूर्व प्रधान, वार्डो के पार्षद,चौकीदार, लाइसेंसी हथियार धारक युवक,शिक्षित युवकों, जनप्रतिनिधियों को तबज्जो दी जायेगी।इन समितियों का काम रात में 11बजे से तीन बजे तक गश्त करना, किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना।लोगों को मोटिवेट कर सीसीटीवी कैमरे लगवाना, किरायेदारों के सत्यापन में मदद करना आदि शामिल है। एसपी सिटी ने बताया कि जिले में कुल 1153 ग्राम सुरक्षा समितियां गठित की गयीं है जिनमें 563 समितियां शहरी क्षेत्र और 600 समितियां ग्रामीण इलाकों में है।एक समिति में 10 सदस्य होंगें।उन्होंने बताया कि इन समितियों के सक्रिय होने से क्राइम कंट्रोल होगा साथ ही लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना पैदा होगी। ईएमएस