दुर्ग(ईएमएस)। जिले में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ गठित विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को पहले ही दिन बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भिलाई के सुपेला क्षेत्र से एक बांग्लादेशी महिला को फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला पिछले आठ वर्षों से भारत में अवैध रूप से रह रही थी। एसएसपी विजय अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार महिला का असली नाम पन्ना बीबी है, जो बांग्लादेश के खुलना जिले की रहने वाली है। उसने अपना नाम बदलकर काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह रख लिया था और फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पिछले दो वर्षों से सुपेला के नेहरू रोड स्थित एक मकान में रह रही थी। पुलिस ने उस मकान मालिक सूरज साव को भी हिरासत में लिया है, जिसने बिना पुलिस सत्यापन के महिला को किराए पर मकान दिया था। पन्ना बीबी पहले कोलकाता के सोनागाछी इलाके में पांच वर्ष तक और दिल्ली में एक वर्ष तक अवैध रूप से रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि वह कई बार भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर अपने देश गई और वापस आई। उसके मोबाइल में बांग्लादेश के एक दर्जन से अधिक नंबरों से लगातार संपर्क के सबूत मिले हैं। इस कार्रवाई में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव, एसटीएफ टीम के सउनि रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी और संतोष गुप्ता की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने महिला पर पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)15 मई 2025
processing please wait...