- मोबाइल चोरी के शक में बेरहमी से पिटाई - किशोर दर्द से चीखता हुआ छोड़ देने की भीख मांगता रहा बेतिया (ईएमएस)। बेतिया से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चनपटिया के कर्णपट्टी गांव में ग्रामीणों ने मोबाइल चोरी के शक में दो किशोरों को बेरहमी से सजा दी। भीड़ ने एक किशोर को नीम के पेड़ से लटकाकर बुरी तरह पीटा, जबकि दूसरा किशोर जमीन पर चीख-चीखकर रोता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। हालांकि इस वीडियो का पुष्टि ईएमएस नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीणों ने एक किशोर के दोनों हाथ बांधकर उसे नीम के पेड़ से लटका दिया। कुछ लोग डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं, जबकि किशोर दर्द से चीखता हुआ छोड़ देने की भीख मांगता रहा। वहीं, गांव के कुछ लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों का आरोप है कि दोनों किशोरों ने गांव में मोबाइल चोरी की थी। इस शक में ग्रामीणों ने खुद कानून हाथ में लेते हुए उन्हें इस खौफनाक सजा दी। घटना के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। वीडियो वायरल होने के बाद चनपटिया पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें थाने लाया। सदर एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर बिहार में भीड़तंत्र की बढ़ती दरिंदगी को उजागर करती है। जहां शक के आधार पर किसी को सजा देना आम होता जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।