अंतर्राष्ट्रीय
15-May-2025


वॉशिंगटन(ईएमएस)। पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। बदले में पाकिस्तान ने भी भारत पर हमले किए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी पाकिस्तान झूठी कहानियां बना रहा है और बता रहा है कि उसने भारत को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस झूठ को उजागर अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया है। डिटेल रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए भारत सरकार के दावे पर मुहर लगा दी है। अखबार ने दिखाया है कि पाकिस्तान को किस पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। साथ ही पाकिस्तान के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, संघर्ष के दौरान दोनों देशों ने ड्रोन और प्रिसिजन गाइडेड मिसाइलों का इस्तेमाल किया, लेकिन भारत के हमले अधिक सटीक और रणनीतिक थे। रिपोर्ट में कहा गया, जब संघर्ष प्रतीकात्मक हमलों से आगे बढ़कर रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने लगा तब भारत ने स्पष्ट रूप से बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने भारत के उधमपुर और आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया, लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों और भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को खारिज कर दिया। 12 मई को ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में उधमपुर एयरबेस को कोई नुकसान नहीं दिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जिससे पाकिस्तान के दावे और अधिक संदिग्ध हो गए। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि भारत ने कैसे सटीक निशाना साधते हुए कराची के पास भोलारी एयर बेस पर मिसाइल से विमान हैंगर को नुकसान पहुंचाया। इसी की तरह पाकिस्तान के परमाणु कमांड और सेना मुख्यालय से सटे नूर खान एयर बेस पर भी हमला किया गया, जिसकी पहले और बाद की तस्वीर जारी की गई है। रहीम यार खान और सरगोधा एयरबेस पर भी भारत ने रनवे को नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट में नूर खान एयर बेस पर हुए हमले को सबसे अधिक घातक करार दिया है। रिपोर्ट में लिखा है, संभवतः यह भारत द्वारा किया गया सबसे संवेदनशील सैन्य टारगेट था। वीरेंद्र/ईएमएस/15मई 2025