राज्य
15-May-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र स्थित एक विला में नॉर्थ-ईस्ट की युवती से यौन व शारीरिक उत्पीड़न के मामले में आखिरकार कोर्ट के आदेश पर पुलिस को एफआइआर दर्ज करनी पड़ी। मामला पांच माह पुराना है। स्थानीय पुलिस ने जब उसकी सुनवाई नहीं की तो पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लड़के व तीन लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती फिलहाल दिल्ली में नहीं है। उसके आने पर पुलिस उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता अपनी सहेली के साथ वसंत कुंज स्थित विला में गृह मिलन समारोह में पहुंची थी। वहां पहले से दो लड़के और तीन लड़कियां मौजूद थीं। आरोप है कि उक्त पांचों ने उसका यौन, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। लड़कों ने उसके निजी अंगों को गलत तरीके से छुआ, जबकि लड़कियों ने चाइनीज, चाऊमीन, मोमोज, थाईलैंड का माल... जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/मई/2025