पटना,(ईएमएस)। कांग्रेस सांसद एवं संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा के बाद सीधे पटना पहुंचे, जहां उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सिटी सेंटर मॉल स्थित इंनोक्स थिएटर में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ देखी। इस दौरान भारी संख्या में थिएटर के बाहर भी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें से कुछ कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने के लिए पास मिला था, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना पहुंचने से पहले दरभंगा में एनएसयूआई के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। दरभंगा कार्यक्रम के बाद राहुल दोपहर करीब 2 बजे पटना पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वह सिटी सेंटर मॉल पहुंचे और ऑडिटोरियम-1 में शो देखने के लिए अंदर चले गए। इस शो के लिए विशेष रूप से 400 टिकट बुक कराए गए थे, जिसमें प्रदेशभर से बुलाए गए सामाजिक कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। मूवी शो के लिए बांटे गए पास पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ उन्हें ‘सामाजिक न्याय के नायक’ बताया गया। साथ ही कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की तस्वीर भी इन पासों पर छापी गई। थियेटर में राहुल के साथ फिल्म देखने की लालसा लिए अनेक कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिल सका। भीड़ अधिक होने के कारण पास होने के बावजूद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को थिएटर में प्रवेश नहीं दिया जा सका। इस कारण कुछ आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने थिएटर परिसर के बाहर नारेबाजी भी की और आयोजकों पर पक्षपात का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पास लेकर राहुल गांधी से मिलने और मूवी देखने आए थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण बाहर ही खड़ा कर दिया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और आयोजकों ने दु:खी कार्यकर्ताओं को समझाया और मामले को शांत किया। हिदायत/ईएमएस 15मई25