15-May-2025
...


इस वीडियो ने आतंक की बर्बरता को दुनिया के सामने ला दिया श्रीनगर,(ईएमएस)। पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार को हुए एनकाउंटर ने फिर आतंक की बर्बरता को दुनिया के सामने ला दिया। सुरक्षाबलों से घिरे आतंकी आमिर नजीर वानी ने मुठभेड़ से पहले अपनी मां को वीडियो कॉल की। वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर की मां उससे आत्मसमर्पण करने की गुहार लगाती हैं, लेकिन आमिर हथियार नहीं डालता। कुछ घंटों बाद मुठभेड़ में मारा गया। त्राल के नादिर गांव में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद बट्ट के रूप में हुई है, जो स्थानीय निवासी थे और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे। एनकाउंटर से पहले का 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इसमें आमिर एके-47 के साथ मां और बहन से वीडियो कॉल पर बात करता दिख रहा है। मां बार-बार आंतकी से कहती हैं, सरेंडर कर दो बेटा, जान बच जाएगी,” लेकिन आमिर ने जवाब में कहा, “नहीं अम्मी, अब वापसी नहीं।” सेना ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया था। ड्रोन कैमरे से आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद भी बार-बार अपील की गई, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। त्राल मुठभेड़ से ठीक दो दिन पहले, शोपियां के केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। उस ऑपरेशन को “ऑपरेशन केलर” नाम दिया गया था। मारे गए आतंकियों में शाहिद कुट्टे और अदनान शफी डार के नाम शामिल हैं, जो स्थानीय राजनीतिक हत्याओं और मजदूरों पर हमलों में शामिल थे। आशीष दुबे / 15 मई 2025