मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई चूक की होगी जांच भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की 25वीं बटालियन में गुरुवार हो आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ड्रिल के दौरान हैंड ग्रेनेड फटने से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत काफी चितांजनक बताई जा रही है। घायलों में प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं। जवानो को इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें विशाल सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस द्वारा लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को परखते हुए उसे हर स्तर पर चाक-चौबंद किया जा है। इसी के तहत गुरुवार को एसएएफ की 25वीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। मॉक ड्रिल के दौरान एक ग्रेनेड फट गया। ग्रेनेड फटने से हुए धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी जिससे यहॉ सनसनी फैल गई। मॉकड्रिल में भाग ले रहे दो पुलिसकर्मी इसकी चपेट में आ गये। दोनों पुलिस कर्मियों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। देखते ही देखते अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कमिशनर हरिनारायण चारी मिश्र, डीसीपी प्रियंका शुक्ला समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। वहीं जहां घटना हुई उसे भी सुरक्षित करते हुए आम नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। और जहां ग्रेनेड फटा वहां मौजूद दूसरे असलाह को न्यूट्रलाइज किया गया। पुलिस मुख्यालय ने भी बटालियन के कमांडेंट से रिपोर्ट तलब करने के साथ ही इंटेलीजेंस के अधिकारियों से मामले की जांच के लिये कहा हैं। जांच करने वाली उच्च स्तरीय कमेटी मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल में हुई चूक की जांच करेगी। जुनेद / 15 मई