मनोरंजन
16-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर सैफ अली खान के सुपुत्र इब्राहिम अली खान जल्द ही डेब्यू के बाद नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। अब इब्राहिम अली खान उनकी जिंदगी में एक खास सदस्य जुड़ गया है। इब्राहिम ने हाल ही में अपनी नई फैमिली मेंबर बम्बी खान की कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। बम्बी एक प्यारी सी पपी (कुत्ते का बच्चा) है, जिसे इब्राहिम ने अपनाया और उसे अपने दिल और घर में खास जगह दी है। इब्राहिम ने पोस्ट में बताया कि वह पहली बार बम्बी से एक शूटिंग के दौरान मिले थे। उन्होंने लिखा, जब मैं शूट पर था, तभी यह छोटी सी पपी मेरे पास आई और गोद में बैठ गई। इसके बाद वह मेरे साथ खेलने लगी जैसे हम बरसों से एक-दूसरे को जानते हों। उस पल से लेकर आज तक बम्बी मेरे दिल में बस गई है। इब्राहिम ने आगे कहा, बम्बी अब सिर्फ डॉग नहीं, मेरी बेटी जैसी हो गई है। वो मेरी हर दिन की खुशी का हिस्सा बन चुकी है। उनकी और बम्बी की प्यारी बॉन्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इब्राहिम ने यह भी बताया कि उनकी मां अमृता सिंह पहले घर में पालतू जानवर लाने के खिलाफ थीं। उन्होंने साफ मना कर दिया था, लेकिन इब्राहिम ने हार नहीं मानी और लगातार कोशिश करते रहे। इब्राहिम ने बताया, मैंने मां को मनाने की बहुत कोशिश की। आखिरकार, मेरी जिद और बम्बी की मासूमियत ने काम कर दिया और मां मान गईं। अब बम्बी सिर्फ मेरी नहीं, पूरे घर की चहेती बन गई है। सुदामा/ईएमएस 16 मई 2025