- संयम का पाठ पढ़ाने वाले उप मुख्यमंत्री का विवादित बयान जबलपुर (ईएमएस)। अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी में जैसे अनाप-शनाप बयान देने की होड़ मची है। एमपी के मिनिस्टर कुंवर विजय शाह के अनर्गल प्रलाप का मामला अभी थमा नहीं था कि, अब उप मुख्यमंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी एक अति विवादित बयान दे डाला है। जबलपुर में आयोजित सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की जुबान फिसल गई। संस्कारधानी पहुंचे मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर दौरे पर विवादित बयान दे डाला। गौरतलब है कि दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यह विवादित टिप्पणी की। डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि, “पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।” आपको बता दें कि कल ही डिप्टी सीएम देवड़ा ने विवादित बयानों के लिए कुख्यात मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान पर संयम बरतने का पाठ सिखाया था, लेकिन उन्होंने आज खुद सीमा लांघ दी। नीचे दिए लिंक में सुनिये पूरा बयान- कुंवर विजय शाह के बयान पर बीजेपी को घेर रही कांग्रेस ने इस मामले में विरोध दर्ज कराया है। कांग्रेस की सक्रिय एवं मुखर प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने विवादित भाषण को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि, ‘यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है. माफ़ी से काम नहीं चलेगा। इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा मोदी जी – घटिया, बेहद घटिया घिनौनी सोच है यह’।