राज्य
वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट डा0 एस् चन्नप्पा द्वारा 16 मई, 2025 को वर्तमान परिदृश्य की संवेदनशीलता एवं में यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के दृष्टिगत ताडीखाना, चौकाघाट, तेलियाबाग, मरीमाई, आन्ध्रापुल, होते हुए रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल गश्त करते हुये निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण/भ्रमण के दौरान बेतरतीब खडे वाहनो एवं यातायात नियमों के उल्लंघन/अतिक्रमण के विरूद्ध कठोरता पूर्वक विधिक कार्यवाही करने एवं अतिक्रमण मुक्त किये जाने के सम्बन्ध में के सम्बन्ध में सम्बन्धित सर्किल टीआई एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डॉ नरसिंह राम / 16 मई, 2025