वाराणसी (ईएमएस)। वाराणसी में गंगा आरती के दौरान एनडीआरएफ बचावकर्मिको की कुशलता ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया, जब एक लड़की जिसका नाम आशि मिश्रा था अपने पिता नवीन मिश्रा के साथ काशी दर्शन के बाद गंगा आरती में सम्मिलित होने के लिए दशाश्वमेध घाट पर नाव से पहुंच के दौरान फिसल कर गहरे जल में चली गई और डूबने लगी। आशि मिश्रा के बचाने के प्रयास में उसके पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगे। इन दोनों पिता पुत्री के जीवन को संकट में देख मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के बचाव कार्मिकों ने तत्काल बिना समय गवाएं नदी में छलांग लगा कर दोनों श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों द्वारा किए गए इस साहसिक और दक्षता पूर्ण बचाव कार्य की प्रशंसा घाट पर उपस्थित लोगों द्वारा की गयी। ज्ञातव्य है कि एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में दिन रात काशी के गंगा घाटों की निगरानी करती है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही के द्वारा संकटग्रस्त जीवन की रक्षा करती है। आज एनडीआरएफ बचाव कार्मिकों द्वारा किया गया कार्य इसका उदाहरण है। डॉ नरसिंह राम / 16 मई, 2025