राज्य
16-May-2025


- मॉकड्रिल में घायल जवानों से मिलने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन: बोले भोपाल (ईएमएस)। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल में पहुंच कर मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेट फटने से घायल जवानों का जाना हाल-चाल। इस दौरान उनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम डॉ. मोहन ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान घायल जवानों से मिलने आया था। उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए हैं। उनके परिजनों से मुलाकात की है। भोपाल में एक घटना में घायल एक व्यक्ति के बच्चे ने भी मुझसे उनके पिता से मिलने का आग्रह किया था उनसे भी मिला हूं। एक जवान को आंख में गंभीर चोट लगी है, मैंने जांच के आदेश भी दिए हैं। मॉकड्रिल के दौरान इस तरह की घटना क्यों हुई, जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है,जवानों के साथ पूरी सरकार खड़ी है। एक जवान की आंख में गंभीर चोट घायल पुलिसकर्मी विशाल सिंह और संतोष कुमार को तुरंत इलाज के लिए बंसल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल जाकर डॉक्टरों से इलाज की जानकारी ली और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जवान की आंख में ज्यादा चोट लगी है। जरूरत पडऩे पर बेहतर इलाज के लिए उन्हें कहीं और भी भेजा जाएगा। डॉक्टरों ने कहा है कि अस्पताल में इलाज के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। विनोद / 16 मई 25