राज्य
16-May-2025


नागपुर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बीते 24 घंटे के दौरान अपराध शाखा की यूनिट क्रमांक 4 की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर एक फ्लैट पर छापेमारी कर कुल 45 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स (मेफेड्रिन) जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरज श्याम मलिक और शुभम परसराम पेंदोर हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि हुडकेश्वर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सर्वश्री नगर, खोब्रागडे लेआउट में आनंदसाई रेजीडेंसी (फ्लैट नंबर 202) से ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर फ्लैट की तलाशी ली गई और वहां से 456 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी कीमत 45 लाख 60 हजार थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक कार, एक दोपहिया वाहन, एक मोबाइल फोन और 10 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। इस कार्रवाई में कुल 55 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया है। * दो पुलिस कर्मचारी निलंबित नागपुर पुलिस ड्रग फ्री नागपुर सिटी के तहत ड्रग तस्करों पर नकेल कस रही है। हालांकि, नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंगल ने दो ड्रग तस्करों को आश्रय देने के मामले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त राहुल मदने ने पुलिस आयुक्त को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस