नर्सिंग के पर्चे में पूछ लिया बेतूका सवाल! जबलपुर, (ईएमएस)। अपने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को एक उचित कारण देते हुए परीक्षा तिथी बढ़ाने के लिए एक आवेदन पत्र लिखें। नर्सिंग के गुरुवार को हुए प्रश्न पत्र में मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एमपीएमएसयू) प्रबंधन द्वारा पूछे गए इस सवाल से प्रदेश भर में बवाल मच गया हैं। नर्सिंग विद्यार्थियों ने इस प्रश्न को पाठ्यक्रम से बाहर का सवाल बताते हुए समूचा प्रश्न पत्र रद्द करने की मांग की हैं। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा मंत्री और अन्य जिम्मेदारों से भी शिकायत की जा रही हैं। इतना गिर चुका हैं स्तर............. नर्सिंग विद्यार्थियों का आरोप हैं कि इस तरह का प्रश्न यदि स्कूली स्तर के विद्यार्थियों पूछा गया होता तो बात समझ भी आती हैं लेकिन एमपीएमएसयू द्वारा इस तरह का सवाल नर्सिंग जैसे गंभीर विषय के प्रश्न पत्र में पूछा जाना न सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि यह प्रश्न अपने आप में बताने काफी हैं कि विश्वविद्यालय का स्तर कितना गिर चुका हैं। नर्सिंग विद्यार्थियों का आरोप हैं कि इस सवाल के विकल्प में एक तरफ तो यह पूछा गया कि किसी नर्स को किसी वार्ड की रिकार्ड रिपोर्टिंग करते वक्त किस बात को ध्यान में रखना चाहिए। परीक्षार्थियों ने कहा कि यह सवाल नर्सिग से जुड़ा होने की वजह से जवाब देने योग्य भी हैं लेकिन अरसे बाद विद्यार्थियों की मांग पर किसी तरह परीक्षाएं होने पर परीक्षा तिथी बढ़ाने आवेदन विद्यार्थियों को कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत हुआ जैसे विश्वविद्यालय प्रबंधन उनका मखौल उड़ा रहा हो। (इस संबंध में एमपीएमएसयू के वीसी अशोक खंडेलवाल एवं कुलसचिव डॉ. पुष्पेंद्र सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया) सुनील साहू / मोनिका / 16 मई 2025/ 04.24