16-May-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। बरेला थाना अतंर्गत बरेला रोड बायपास में एक्टिवा को ओवरटेक करते हुए एक बाईक ने, दूसरी बाईक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सवार दो युवक नीचे गिरकर घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| बरेला पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकाली के पास गढ़ाफाटक लार्डगंज निवासी 32 वर्षीय दीपक रैकवार गत दिवस अपने दोस्त संजू रजक, देवेंद्र लोधी, मदन गोपाल के साथ अपने परिचित की शादी की पार्टी में ग्राम रिछाई बरेला गया था, पार्टी से रात लगभग 11.40 बजे अपने घर के लिए रवाना हुए थे| एक बाईक में में देवेन्द्र लोधी तथा मदन गोपाल थे और एक्टिवा में दीपक रैकवार और संजू रजक बैठे थे| जैसे ही वह लोग बरेला बायपास रोड कान्हा ढाबा के पास पहुंचे, उसी समय मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनपी 9916 के चालक ने तेज गति से चलाते हुये एक्टिवा को ओवर टेक करते हुये आगे चल रहे देवेन्द्र लोधी तथा मदन गोपाल की बाईक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे देवेन्द्र तथा गोपाल दोनों बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए और दोनों के हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आ गयीं| दोनों घायलों को उपचार हेतु जबलपुर के अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 16 मई 2025/ 05.41