जबलपुर, (ईएमएस)। खमरिया थाना अतंर्गत ईसाई मोहल्ला खेरमाई मंदिर के पास पिपरिया में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| आत्महत्या का कारण अज्ञात है| पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| खमरिया पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसाई मोहल्ला खेरमाई मंदिर के पास पिपरिया निवासी रंजीत पटेल गत रात लगभग 10 बजे काम से घर आया जिसके दाहिने हाथ की उंगली में पट्टी बंधी थी उसकी मां मीरा पटैल ने पट्टी क्यों बांधा है पूछी तो बताया कि काम करते समय चोट लग गयी है| उसके बाद वह रंजीत अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर सो गया था रात लगभग 11 बजे उसकी मां मीरा ने दरवाजा खटखटया, कोई आवाज नहीं आने पर मां ने अपने बड़े बेटे संदीप को बुलाया, दरवाजा नहीं खुलने पर छत पर जाकर रोशनदान से कमरे में झांककर देखा तो रंजीत फांसी पर लटका मिला, उसके पिता और भाई ने दरवाजा तोड़ा तो देखा पंखे की हुक में साड़ी का फंदा से फांसी लगाकर रंजीत ने आत्महत्या कर ली है| पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है| सुनील साहू / मोनिका / 16 मई 2025/ 05.42