जबलपुर, (ईएमएस)। अधारताल हॉकर्स जोन व्यापारी संघ की मांग पर नगर निगम प्रशासन के द्वारा अधारताल हाकर्स जोन के निवनिर्माण कार्य के लिए अधारताल हाकर्स जोन व्यापारी संघ के संरक्षक चमन पासी के प्रयास से प्रशासन के द्वारा (नगर निगम चुनाव के पूर्व) 21 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी जिसके तहत ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है| जिससे हाकर्स जोन में व्यापार करने वालें व्यापारी बेहद पीड़ित है क्योंकि कुछ ही दिनों के पश्चात बरसात का मौसम प्रारंभ होने जा रहा है| जिससे व्यापारियों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा| अधारताल हाकर्स जोन व्यापारी संघ के द्वारा नगर निगम अधारताल जोन के संभागीय अधिकारी मिश्रा को संघ के संरक्षक चमन पासी के नेतृत्व में नीरज दुबे, परम बर्मन, गंगा सिंह ठाकुर, संतोष लोधी, सुनीता निगम, राजा केशवानी, निस्सू केवट, सुरेश श्रीपाल, गुडी पटेल, बाबूसलाम, नरेश सोनकर, सहित अनेक व्यापारियों ने ज्ञापन पत्र सौंपा| सौंपे गए ज्ञापन में मांग की है कि अधारताल हाकर्स जोन के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए क्योंकि हाकर्स जोन में शेड सहित कई प्रकार के विकास कार्य होना है| इसलिए समय के पूर्व कराया जाए| सुनील साहू / मोनिका / 16 मई 2025/ 06.03