भोपाल (ईएमएस)।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्रांतर्गत केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करने का मामला सामने आने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला करोंद स्थित अमन कॉलोनी का है। जहां आरोपी सलीम द्वारा केबल में कट लगाकार अन्या लोगों को पैसे से बिजली सप्लाॉई की जा रही थी। विद्युत वितरण केन्द्रक करोंद जोन द्वारा गुरूवार को विद्युत चोरी करने और कराने वालों के खिलाफ अभियान के तहत यह बिजली चोरी पकड़ी गई है। जांच दल में प्रबंधक करोंद जोन मोहम्मद हनीफ सिद्दीकी, सहायक प्रबंधक कमलेश यादव सहायक प्रबंधक अनस हाशमी एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। प्रबंधक करोंद जोन के मार्गदर्शन में टीम ने अमन कॉलोनी में विद्युत चोरी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर की गई। अमन कॉलोनी के रहवासी सलीम भाई उम्र 49 वर्ष द्वाराएलटी लाइन के केबल में जगह जगह कट लगा कर मोटी मोटी केबल डाल कर विद्युत चोरी करने और लगभग 20 घरों में दूसरों को विद्युत की जा रही थी। जिसके खिलाफ मौके पर ही कार्यवाही करते हुए धारा 135 के तहत विद्युत चोरी का प्रकरण बनाकर थाना निशासपुरा में एफआईआर दर्ज राई गई है। गौरतलब है कि पहले भी सलीम के खिलाफ विद्युत चोरी के प्रकरण बनाया गया था जिसकी जुर्माना राशि 1.20 लाख रुपए अभी भी बकाया है। इस तरह से अमन कॉलोनी में पूर्व में भी 2 अन्य विद्युत चोरी करने वालों में अमरीन खान ,आरिफ अल्लावल्ली के खिलाफ कार्यवाही की जा चुकी हैं। इधर मध्यो क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी केप्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने कहा है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तत्काषल कार्रवाही कर एफआई दर्ज कराई जा रही है। कनेक्शचन कटने के बाद यदि उपभोक्ता स्वायं अनधिकृत रूप से कनेक्शन जोड़ लेता है तो उसके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही की जाएगी। धर्मेन्द्र, 16 मई, 2025