मैनपुरी (ईएमएस)। यूपी के मैनपुरी जिले में अनुसूचित जाति की एक किशोरी का शव दोपहर में कांसेपुर बंबा के पास बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिला। इससे बेवर थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पिता ने आरोप लगाया कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद साढ़ू और साले के बेटे ने बेटी की हत्या की है। वहीं, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात भी सामने आई। पुलिस ने देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। सुबह सात बजे वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकली मगर स्कूल नहीं पहुंची। जब वह दोपहर एक बजे के बाद भी नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई। पिता के मुताबिक, उन्हें फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद निवासी उनके साले का फोन आया और उसने कहा कि उनकी बेटी कांसेपुर बंबा के पास है। जब वह मौके पर पहुंचे तो बेटी का शव पेड़ पर लटकता मिला। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को साले का बेटा अपने साथ ले गया था। उसने साढ़ू के बेटे को भी बुला लिया। दोनों ने नशीला पेय पिलाकर उनकी बेटी से दुष्कर्म किया। बाद में उसकी हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया। एसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार के आरोपों के इतर प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आई है। जितेन्द्र 16 मई 2025