इन्दौर (ईएमएस) वरिष्ठ पत्रकार एवं एनडीटीवी के कार्यकारी सम्पादक अनुराग द्वारी शनिवार, 17 मई को प्रातः 11 बजे अभिनव कला समाज़ सभागृह में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के जर्नी ऑफ ए जर्नलिस्ट कार्यक्रम में मीडियाकर्मी एवं पत्रकारिता के छात्रों से रूबरू होंगे। इसी कड़ी में अनुराग अपनी पत्रकारिता की जीवन यात्रा , अपनी स्पेशल स्टोरीज, खबर के पीछे की रिसर्च और मेहनत को नई पीढ़ी से साझा करेंगे। यह इस तरह की चौथी कार्यशाला होगी। इसमें पूर्व वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर, सुश्री रेणुका पुरी, हिमांशु शेखर मिश्रा इस आयोजन में भाग ले चुके हैं। कार्यशाला का आयोजन अभिनव कला समाज परिसर में सुबह 11 से शाम 5 तक होगा। आनन्द पुरोहित/ 16 मई 2025