16-May-2025
...


जल गंगा संवर्धन, गौशाला एवं विकास कार्यो का किया निरीक्षण भोपाल (ईएमएस)। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी ने फंदा जनपद ब्लॉरक की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने सर्वप्रथम सीईओ ग्राम पंचायत, खौरी पहुंची जहां उन्होंगने मुख्यतमंत्री अधोसंरचना योजना के कार्यो का जायजा लिया। योजनांतर्गत निर्मित होने वाले हाट बाजार, सामुदायिक भवन एवं सामुदायिक शेड निर्माण कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद ग्राम पंचायत, बकानिया पहुंचकर जल गंगा संवर्धन के कार्यो का निरीक्षण किया। यहां अभियान अंतर्गत लिए गए खेत तालाब एवं डगवेल रिचार्ज के कार्यो को देखा। सीईओ ने सभी को निर्देशित किया कि जल गंगा संवर्धन अभियान शासन के महत्वदपूर्ण अभियानों में शामिल है, निर्धारित समय अवधि में सभी कार्यो को संपादित किया जाए। तत्परश्चाेत ग्राम पंचायत, तूमडा, पाटनिया एवं झिरनिया पंचायत में गौ-शाला संचालन एवं स्वअच्छ‍ भारत मिशन के एफ.एस.टी.पी. प्लांसट तथा सामुदायिक शेड निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्य.क निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्तं मुख्यय कार्यपालन अधिकारी शंकर पांसे सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री, सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र, 16 मई, 2025