देहरादून (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी व लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की शान भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा का चयन इंग्लैंड में होने वाली टी 20 और एक दिवसीय मैचों के लिए हुआ है यह लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब, भारत एवं उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व की बात है। यहां भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी व लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब की शान भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह एवं किरन शाह ने बताया कि स्नेह राणा की इस उपलब्धि पर क्लब में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड में होने वाली टी 20 और एक दिवसीय मैच जून में होंगें। उन्होंने बताया कि श्रीलंका में संपन्न हुई त्रिकोणीय सीरीज में स्नेह राणा के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है। स्नेह राणा के कोच नरेन्द्र शाह एवं किरण शाह ने खुशी जाहिर करते हुए स्नेह राणा को इंग्लैंड में लग्न से खेलने को कहा है वहीं स्नेह को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। उन्होंने बताया कि आज क्लब में सभी खिलाड़ियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा इंग्लैंड में भी अपने खेल व गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करेगी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 मई 2025