16-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की संप्रभुता से खिलवाड़ और सेना विरोधी टिप्पणी पर भाजपा को तिरंगा यात्रा नहीं बल्कि माफी यात्रा निकालनी चाहिए। इस दौरान वहीं उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की भी कड़े शब्दों में निन्दा की है और मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। इस अवसर पर ने कहा की अगर भाजपा नेतृत्व में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वह विजय शाह को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर जेल भेजे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समर्पित ट्रोल आर्मी ने न सिर्फ कर्नल सोफिया कुरैशी बल्कि विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और पहलगाम हमले शहीद हुए सैनिक की पत्नी हिमांशी नरवाल तक को अपमानजनक टिप्पणियों का निशाना बनाया है जिसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 मई 2025