राज्य
16-May-2025


देहरादून (ईएमएस)। भाजपा डालनवाला मंडल की परिचय बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास ने संगठन के विस्तार एवं मजबूती पर जोर दिया। इसके साथ ही बैठक में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कहा गया। इस अवसर पर भाजपा की करनपुर मण्डल अध्यक्ष पूनम शर्मा ने ईसी रोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट में मण्डल के पदाधिकारियों की परिचय बैठक का आयोजन किया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजानदास, दायित्वधारी श्याम अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ प्रांतीय नेता श्री अनिल गोयल, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने मण्डल अध्यक्ष पूनम शर्मा के अलावा महामंत्री, उपाध्यक्ष एवं मंत्री सहित समस्त पदाधिकारियों को बुके भेंट कर एवं माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजानदास ने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुभवी है और अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम है लेकिन पार्टी के नियम अनुसार ही संगठन में पद आवंटन किया जाता है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही संगठन की मजबूती होते हैं इसलिए हमें संगठन का विस्तार एवं मजबूती को लक्ष्य मानकर कार्य करने की सोच रखनी चाहिए। इस अवसर पर इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार एवं प्रसार करना है। इस अवसर पर मण्डल के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वह संगठन के विस्तार एवं मजबूती के भरसक प्रयास करेंगें। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/16 मई 2025