राज्य
16-May-2025
...


-सीएम डेशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा करते डीएम अलीगढ़ (ईएमएस)। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। डीएम ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के बिना अनुमति के बैठक से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय न छोड़ें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों का लाभ आमजन को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए वेंडर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि बीएसए से समन्वय करते हुए निजी क्षेत्र के विद्यालयों में रूफ टॉप सोलर स्थापना की संभावना तलाशी जाएं। उन्होंने बीडीओ को शासन की मंशा के अनुरूप अपने-अपने ब्लॉक में एक-एक गॉव सोलर विलेज के लिए चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्ट्रीट लाइट योजना में सांसद एवं विधायकगणों से प्रस्ताव प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को योजना का जल्द से जल्द लाभ दिया जा सके। परियोजनाओं को मिली श्रेणी सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित आंकडो के अनुसार जिले में संचालित 47 परियोजनाओं को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है। वहीं 4 परियोजनाओं को बी श्रेणी, 6 को सी श्रेणी, 3 को डी श्रेणी, 3 को ई श्रेणी के साथ प्रदेश भर में जिला 66 वें स्थान पर रहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चंद्रभान चौधरी, डीआईओएस डा0 सर्वदानन्द समेत नगर निगम, पंचायतीराज, पशुपालन, सिंचाई, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रोबेशन एवं अधिशासी अभियंतागण समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 16 मई 2025