राज्य
16-May-2025


अलीगढ़ (ईएमएस)। ऑपरेशन जागृति फेस- 4 के तहत परिवार परामर्श केंद्र पुलिस कार्यालय द्वारा 06 पत्रावलियों में काउंसलिंग कर सुलह समझौता कराया गया। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उप निरीक्षक शिखा त्यागी तथा काउंसलर्स डॉक्टर देवेंद्र कुमार, श्री अमित अग्रवाल व डॉ० राजभारती द्वारा आज परिवार परामर्श केंद्र पुलिस कार्यालय पर प्रचलित 06 पत्रावलियों में सफल काउंसलिंग करके 06 परिवारों को टूटने से बचाया गया। परामर्श में यह भी पता चला कि पत्नी अफसाना का मोबाइल पर अधिक समय बिताना पति सिराज को खलता था, जिससे आपसी अविश्वास और तनाव बढ़ता गया। वहीं, अफसाना को लगने लगा कि ससुराल पक्ष उसे बेवजह प्रताड़ित कर रहा है। परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों पक्षों को यह समझाया कि आधुनिक जीवनशैली में संवाद की कमी और छोटी-छोटी गलतफहमियाँ कैसे बड़े विवाद का रूप ले सकती हैं। उन्हें यह भी बताया गया कि हर रिश्ते की बुनियाद आपसी समझ, सम्मान और भरोसे पर टिकी होती है। काउंसलिंग के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे की बातों को समझा और आपसी सहमति से सुलह-समझौता करने का निर्णय लिया। उन्होंने यह संकल्प लिया कि भविष्य में किसी भी समस्या का समाधान बातचीत और सहयोग से निकालेंगे। ये प्रकरण दर्शाते है कि कई बार घरेलू विवाद जटिल नहीं होते, बल्कि आपसी बातचीत की कमी और गलतफहमियों का परिणाम होते हैं। सही मार्गदर्शन और शांतिपूर्ण संवाद से किसी भी परिवार को बिखरने से बचाया जा सकता है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 16 मई 2025