डीएम ने डेंगू के विरुद्ध जारी इस अभियान को गंभीरता से लेने के लिए अधिकारियों को दिलाई शपथ - डेंगू बुखार की रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु बैइक करते डीएम अलीगढ़ (ईएमएस)। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में डेंगू बुखार की रोकथाम, नियंत्रण एवं प्रभावी कार्यवाही के लिए अंतर्विभागीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया एवं अपने-अपने विभाग की तैयारियों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। डीएम ने कहा कि इस वर्ष ’’देखें, साफ करें, ढ़केंः डेंगू को हराने के उपाय करें’’ थीम पर आयोजित होने वाले 10 वें राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा एवं संवेदनशीलता से निर्वहन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी ने बताया कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच व उपचार की व्यवस्था की गई है। बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यकतानुसार एलाइजा टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। इसके अलावा ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि सामूहिक रूप से स्कूलों, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक के अंत में डेंगू को भगाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डेंगू के विरुद्ध जारी इस अभियान को गंभीरता से लें एवं जनता को इससे सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। सभी विभाग अपने स्तर पर सतर्कता बनाए रखें एवं आपसी समन्वय से कार्य करें। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 16 मई 2025