-विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते डीएम अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में प्रस्तावित आगामी सुधारों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुचारू विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ताओं की संतुष्टि एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने कहा कि ऊर्जा सुधारों के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए एक प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और किसी भी संभावित विरोध या जनाक्रोश की स्थिति में तत्काल नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखें। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभावित विरोध के उपरांत भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इसके लिए सभी प्रकार के वैकल्पिक उपाय ससमय कर लिए जाएं। एसई पी0ए0 मोगा ने बताया कि तीन एजेंसियों के माध्यम से मैनपावर उपलब्ध कराया जा रहा है। उपभोक्ताओं को किसी भी आपात स्थिति में सुविधा नहीं होने दी जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश उत्तम, अधीक्षण अभियंता शहरी एवं ग्रामीण सहित अधिशासी अभियंता (विद्युत) अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 16 मई 2025