16-May-2025
...


-पत्नि की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल भोपाल(ईएमएस)। छोला मंदिर इलाके में बीती रात शादी समारोह से लौट रहे पति-पत्नी और उनके 9 साल के बेटे को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नि की मौत हो गई वहीं पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल है, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना इलाके के बरखेड़ी में परिवार सहित रहने वाले सुमित यादव प्राइवेट नौकरी करने वाले हैं। बीती देर शाम वे अपनी पत्नी निशा और 9 साल के बेटे के साथ भोपाल-विदिशा रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गये थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद परिवार के तीनो सदस्य स्कूटर से वापस घर लौट रहे थे। रात के समय जैसै ही वह भव्य मनोरमा मैरिज गार्डन के पास से पहुचें तभी भोपाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो पहिया वाहन पर सवार परिवार चलते वाहन सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनो को इलाज के लिए पीपूल्स अस्पताल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल में थोड़ी देर बाद ही रात करीब 1 बजे डॉक्टरों ने निशा यादव को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल सुमित को इलाज के लिये अन्य निजी अस्पताल ले गए। पिता और उनके बेटे का इलाज जारी है। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है की टक्कर किसी कार ने मारी है, यह जानकारी लग गई है, कार चालक की पहचान जुटाने के लिये सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले जा रहे है। जुनेद / 16 मई