राज्य
17-May-2025


पटना, (ईएमएस)। बिहार के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 2 जून से 21 जून तक रहेंगी। इस अवकाश के दौरान कक्षा 5वीं और 6वीं के गणित में कमजोर चयनित विद्यार्थियों के लिए विशेष गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गणितीय दक्षता को मजबूत करना है। समर कैंप का संचालन प्रथम संस्था के सहयोग से किया जाएगा। यह कैंप गांव और टोला स्तर पर आयोजित होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसका लाभ मिल सके। प्रत्येक कैंप में 10 से 15 विद्यार्थी शामिल होंगे। समर कैंप में पढ़ाने की जिम्मेदारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, पॉलिटेक्निक संस्थानों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षा सेवकों, बिहार कौशल विकास मिशन के कुशल युवा, प्रशिक्षु डायट, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, जीविका दीदियों द्वारा प्रेरित युवक-युवतियाँ, तथा प्रथम और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं को सौंपी जाएगी। समर कैंप का संचालन बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे के बीच किया जाएगा। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र जारी कर स्वयंसेवकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और समर कैंप को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। संतोष झा- १७ मई/२०२५/ईएमएस