राज्य
17-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजय शाह और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी तथा सेना को लेकर की गई टिप्पणियों के विरोध में कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर ताला और आंखों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मध्य प्रदेश के मंत्री सेना के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं और प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धृतराष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो ना कुछ देख रहे हैं और ना कुछ बोल रहे हैं। सेवादल कांग्रेस के शहर कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और सूचना प्रकोष्ठ के गिरीश जोशी ने बताया कि मध्यप्रदेश के मंत्रियों में सेना के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने की होड़ लगी है, पहले केबिनेट मंत्री विजय शाह फिर प्रदेश के डिप्टी सीएम फिर सांसद कुलस्ते लगातार अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं । इतना सब होने के बाद भी प्रधानमंत्री का कुछ नहीं बोलना बताता है कि प्रधानमंत्री आज के धृतराष्ट्र बन गए हैं। ना कुछ देख रहे हैं ना कुछ बोल रहे हैं, इसे लेकर ही इंदौर में आज कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों पर पट्टी बांधी और मुंह पर ताला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन में पोस्टर पर ताला लगा कर और पट्टी बांध कर हमने बताया कि उनकी पार्टी के कौरव कितना भी गलत करें पीएम मोदी उन्हें कुछ नहीं बोलेंगे और ना ही उनके द्वारा किए जा रहे गलत कामों को देखेंगे। सेना और सैनिकों के अपमान के इस मुद्दे पर इंदौर में कांग्रेस ने अपने इस अनोखे प्रदर्शन से सीधे ही प्रधानमंत्री पर निशाना साधते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। आनन्द पुरोहित/ 17 मई 2025